गोपालगंज ब्यूरो आशीष रंजन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रेक्षकों की बैठक सम्पन्न
गोपालगंज, 31 अक्तूबर:
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार शुक्रवार को समाहरणालय, गोपालगंज के सभाकक्ष में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (वीसी) के माध्यम से सभी प्रेक्षकों की बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करना तथा निर्वाचन कार्य को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु दिशा-निर्देश देना था।
वीसी के माध्यम से आयोग के वरिष्ठ अधिकारियों ने जिले में चुनाव की तैयारियों की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश जारी किए।
बैठक के दौरान आयोग के अधिकारियों ने मतदाता सूची के अद्यतन, आदर्श आचार संहिता के पालन, सुरक्षा व्यवस्था, संवेदनशील व अतिसंवेदनशील बूथों की पहचान तथा मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण की प्रगति की समीक्षा की। साथ ही निर्वाचन प्रक्रिया में पारदर्शिता एवं निष्पक्षता बनाए रखने पर बल दिया गया।
आयोग ने स्पष्ट किया कि मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए ताकि मतदाताओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। इसके साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने और स्वीप कार्यक्रमों के माध्यम से मतदाताओं में जागरूकता बढ़ाने का निर्देश भी दिया गया।












