बिहार में सुबह-सुबह निगरानी का छापा, BEO का डेटा ऑपरेटर घूस लेते अरेस्ट; प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के आवास पर भी रेड
बड़ी खबर रोहतास से आ रही है, जहां अकोढीगोला में निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (BEO) प्रणव कुमार के डेटा ऑपरेटर चंदन कुमार शर्मा को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। चंदन शर्मा एक शिक्षक से वेतन निर्धारण के लिए 14 हजार रुपये की अवैध राशि ले रहे थे। निगरानी डीएसपी विंध्याचल प्रसाद ने बताया कि अकोढीगोला के शिक्षक सुनील कुमार ने शिकायत दर्ज कराई थी कि BEO प्रणव कुमार क्षेत्र के लगभग 10 शिक्षकों के वेतन निर्धारण के बदले 15 हजार रुपये की मांग कर रहे हैं।बातचीत के बाद 14 हजार रुपये में मामला तय हुआ। शिकायत की पुष्टि के लिए निगरानी टीम ने जाल बिछाया और आज सुबह चंदन शर्मा को उनके अकोढीगोला स्थित आवास पर शिक्षक से 14 हजार रुपये रिश्वत लेते ही पकड़ लिया। गिरफ्तारी के बाद टीम डेहरी स्थित BEO प्रणव कुमार के आवास पर भी पहुंची, लेकिन वे वहां मौजूद नहीं थे और उनका मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ पाया गया।












