बिहार संपादक डॉक्टर राहुल कुमार द्विवेदी की रिपोर्ट
ई-केवाईसी और राशन वितरण की समीक्षा : डीएम ने दी सख्त हिदायत, निर्धारित समय सीमा में कार्य पूर्ण करने का निर्देश
जिला पदाधिकारी सीतामढ़ी श्री रिची पांडे की अध्यक्षता में आज विमर्श सभा कक्ष में जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न प्रखंडों के ई-केवाईसी, राशन कार्ड से संबंधित कार्य एवं खाद्यान्न उठाव एवं वितरण की प्रगति की समीक्षा की गई।
ई-केवाईसी की स्थिति
समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी ने कड़ी नाराज़गी व्यक्त करते हुए सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि विभागीय निर्देशानुसार सभी राशन कार्डधारियों का ई-केवाईसी शत-प्रतिशत सुनिश्चित किया जाए।
राशन कार्ड से संबंधित कार्यवाही
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा राशन कार्ड से जुड़े प्रतिवेदनों की समीक्षा की गई। इस दौरान सभी एम.ओ./एसडीओ को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि निर्धारित समय सीमा के अंदर सभी राशन कार्ड आवेदनों पर प्रपत्र–क एवं प्रपत्र–ख का निष्पादन सुनिश्चित करें।
सदर अनुमंडल पदाधिकारी के लॉग— इन में राशन कार्ड ज्यादा लंबित रहने पर जिला पदाधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए उनसे स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया गया।
जिलाधिकारी ने खाद्यान्न उठाव एवं वितरण की समीक्षा करते हुए सभी एम.ओ./एसडीओ एवं जिला आपूर्ति पदाधिकारी (DSO) को सख्त निर्देश दिया कि पात्र लाभुकों को ससमय राशन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बैठक में जिला आपूर्ति टास्क फोर्स से संबंधित अन्य विषयों पर भी चर्चा की गई तथा आवश्यक दिशा-निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिए गए।
बैठक में DSO ,अनुमंडल पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।












