वाहन जांच में दो व्यक्तियों से 500700 रुपये व 3.120 किलो चांदी बरामद
कटिहार कोढ़ा विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. आचार संहिता लागू होने के बाद जिले में पुलिस एवं बीएसएफ की संयुक्त टीम द्वारा लगातार सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. रौतारा थाना क्षेत्र के रौतारा टोल प्लाजा चेकपोस्ट के पास शनिवार को चेकिंग के दौरान दो व्यक्तियों के पास से कुल 5 लाख 700 रुपये नगद एवं 3.120 किलोग्राम चांदी बरामद की गयी है. थाना प्रभारी लालसार बिंद ने कहा, वाहन जांच के दौरान दो व्यक्ति संदिग्ध पाये गये. पूछताछ व तलाशी में विजय कुमार, पिता नंद किशोर प्रसाद, थाना कंकड़बाग, जिला पटना के पास से 3.120 किलोग्राम चांदी एवं 1 लाख 700 रुपये नगद बरामद किया. रौशन कुमार, पिता वासुदेव राय, मुजाहिदपुर, थाना परबत्ता, जिला खगड़िया निवासी के पास से 4 लाख रुपये नगद मिले. थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही है. बरामद नगद एवं चांदी के स्रोत की जांच के लिए संबंधित विभागों को सूचना दे दी गई है. प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह राशि व चांदी किस उद्देश्य से लाई जा रही थी. आचार संहिता लागू होने के दौरान बिना वैध दस्तावेजों के अत्यधिक मात्रा में नकद राशि, मादक पदार्थ या हथियार ले जाना पूर्णतया अवैध है. इसलिए उक्त कार्रवाई की गई है. चुनाव के मद्देनज़र रौतारा पुलिस प्रतिदिन सघन वाहन चेकिंग अभियान चला रही है.












