वाहन जांच के दौरान कुख्यात अपराधी जग्गा यादव गिरफ्तार, 9 एमएम पिस्तौल और चार जिंदा कारतूस बरामद
सहरसा में विधानसभा चुनाव को लेकर चल रही वाहन जांच के दौरान पुलिस ने कुख्यात अपराधी जग्गा यादव को उसके एक साथी के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने 9 एमएम पिस्तौल और चार जिंदा कारतूस बरामद किए। तीसरा आरोपी फरार है।बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सहरसा पुलिस पूरी तरह सतर्क है। जिले में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए जगह-जगह चेकपोस्ट बनाए गए हैं और सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में रविवार को नया बाजार स्थित सिल्की पेट्रोल पंप के पास वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता मिली। चेकिंग के दौरान कुख्यात अपराधी जग्गा यादव को उसके एक साथी के साथ गिरफ्तार किया गया। कार से मिली पिस्तौल और कारतूस मौके पर मौजूद यातायात डीएसपी अजीत कुमार ने बताया कि पुलिस की टीम नया बाजार क्षेत्र में वाहनों की गहन जांच कर रही थी। इस दौरान एक काले रंग की नेक्सॉन कार को रोका गया, जिसमें तीन लोग सवार थे। जांच के दौरान एक व्यक्ति के पास से 9 एमएम की पिस्तौल और चार जिंदा कारतूस बरामद किए गए। पुलिस ने मौके पर ही दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि तीसरा व्यक्ति फरार हो गया। भागे हुए आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।












