गोपालगंज :- विजयपुर थाना क्षेत्र के पगरा चेकपोस्ट पर वाहन जांच के दौरान अंचल अधिकारी विजयपुर व CRPF की संयुक्त टीम ने 11 किलो चांदी की जप्त। चांदी लेकर जा रहे वाहन को रोकर की गई तलाशी। अधिकारियों ने चांदी के स्रोत व गंतव्य की जांच शुरू की। पूछताछ में जुटी पुलिस व प्रशासन की टीम। चांदी किस उद्देश्य से लाई जा रही थी, यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है। प्रशासन इसको लेकर सतर्कता बढ़ा दी है।












