**सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र : निर्वाचन नामावली सूची का प्रारूप प्रकाशन **
सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचन नामावली का प्रारूप प्रकाशन कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि निर्वाचन नामावली तैयार किए जाने की अर्हक तिथि 1 नवम्बर 2025 निर्धारित की गई है।
प्रारूप निर्वाचक सूची पर यदि किसी व्यक्ति को नामावली में दर्ज किसी भी प्रविष्टि के विवरण के संबंध में आपत्ति है या संशोधन आवश्यक प्रतीत होता है, तो वह अपनी शिकायत या अनुरोध विहित प्रपत्र संख्या 19, 7 एवं 8 में से उपयुक्त प्रपत्र के माध्यम से प्रस्तुत कर सकता है। इसके अलावा यदि को अहर्ता रखने वाला व्यक्ति मतदाता सूची में नाम पंजीकृत कराने से वंचित रह गया है तो प्रपत्र 19 में 10 दिसंबर 2025 तक अपने आवेदन विहित प्रपत्र में संबंधित सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को दे सकता है।
आवेदन दाखिल करने की अंतिम तिथि 10 दिसम्बर 2025 (बुधवार) निर्धारित की गई है। संबंधित शिक्षक मतदाता अपनी आपत्ति या दावा निर्धारित समयावधि के भीतर संबंधित कार्यालय में जमा कर सकते हैं।
सभी पात्र शिक्षक से अपील है कि वे अपनी प्रविष्टियों की जांच कर लें और यदि किसी प्रकार की त्रुटि या जानकारी की कमी हो तो समय रहते संशोधन हेतु आवेदन करें, ताकि आगामी चुनाव प्रक्रिया में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो।
सूचना के माध्यम से स्पष्ट किया गया है कि समय सीमा के बाद प्राप्त किसी भी दावा/आपत्ति पर विचार नहीं किया जा सकेगा।












