बिहार में डबल मर्डर! भोजपुर में महिला के सिर में गोली मारी,
बिहार के भोजपुर जिले के अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला की रविवार की सुबह अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। महिला की पहचान 21‑वर्षीय निराशा देवी के रूप में हुई है, जो अगिआंव बाजार निवासी मणिभूषण गुप्ता की पत्नी हैं। अपराधियों ने उनके सिर में गोली मारी और फरार हो गए । पुलिस के अनुसार हत्या पैसे के लेन‑देन की वजह से हुई है और इस हत्या में संलिप्त आरोपी की पहचान हो गई है। पीरो एसडीपीओ के. के. सिंह घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं और एफएसएल टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया है।










