गोपालगंज में दो दिवसीय किसान मेला और प्रदर्शनी का शुभारंभ
डीएम पवन कुमार सिन्हा ने किया उद्घाटन
गोपालगंज ब्यूरो आशीष रंजन श्रीवास्तव की रिपोर्ट

जिला कृषि कार्यालय परिसर में बुधवार से शुरू हुए दो दिवसीय किसान मेला सह फल–फूल–सब्जी प्रदर्शनी का शुभारंभ जिला पदाधिकारी पवन कुमार सिन्हा एवं माननीय विधान परिषद सदस्य राजीव कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन कर किया। मेले में जिलेभर से आए किसानों की भारी सहभागिता देखने को मिली।
जिला कृषि पदाधिकारी ललन कुमार सुमन ने बताया कि किसानों को उन्नत तकनीकी जानकारी, बेहतर कृषि पद्धतियों और आधुनिक उपकरणों से अवगत कराने के उद्देश्य से हर वर्ष की तरह इस बार भी भव्य आयोजन किया गया है। मेले में कृषि यंत्रों, फल, फूल, सब्जियों और नवीन कृषि नवाचारों की आकर्षक प्रदर्शनी लगाई गई है। इसके साथ ही विभिन्न विभागों की ओर से जानकारीपूर्ण स्टॉल लगाए गए हैं, जहाँ किसानों को तकनीकी मार्गदर्शन प्रदान किया जा रहा है।
कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केन्द्र, सिपाया के वैज्ञानिकों ने किसानों को उन्नत कृषि तकनीक, फसल उत्पादकता बढ़ाने के उपाय, जैविक खेती एवं आधुनिक सिंचाई प्रणाली से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ दीं।
मेले में कृषि विभाग के जिले एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक, कृषि समन्वयक, उद्यान पदाधिकारी, पशुपालन व मत्स्य विभाग के अधिकारी सहित सैकड़ों किसान सलाहकार भी उपस्थित रहे।











