विद्यालय के रसोईया को वस्त्र एवं मिठाई देकर दी गई दीपावली की बधाई
बड़हरिया से परमानंद पांडे की रिपोर्ट
बड़हरिया प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय नरहरपुर के रसोईया को प्रधानाध्यापक हरेंद्र पंडित के द्वारा अंग वस्त्र एवं मिठाई देकर दीपावली की बधाई दी गई। विदित उत्क्रमित मध्य विद्यालय नरहरपुर के रसोईया अवधेश कुमार शाह रिंकू देवी उषा देवी एवं हीरामती देवी को प्रधानाध्यापक हरेंद्र पंडित ने अंग वस्त्र एवं मिठाई देखकर बधाई दी गई।उन्होंने बताया कि वर्षों से रसोईया के द्वारा खाना बनाकर स्कूल के बच्चों को खिलाया जाता है तथा उनके ऊपर सभी बच्चों की बहुत सारी जिम्मेदारी भी है जिसका बखूबी रसोइयों के द्वारा निर्वाह किया जाता है। इस पावन पर्व के अवसर पर श्री पंडित ने बताया कि इन्हें अंग वस्त्र एवं मिठाई पाकर सभी रसोइया खुश थे और अपने बच्चों के साथ दीपावली मनाने की बात कहे ।












