आज दिनांक 10 दिसंबर 2025 को जिला पदाधिकारी श्री पवन कुमार सिन्हा ने प्रखण्ड एवं अंचल कार्यालय सिधवलिया का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने कार्यालय में संधारित विभिन्न महत्वपूर्ण अभिलेखों की जांच की, जिनमें उपस्थित पंजीसहायक रोकड़ पंजी, सामान्य रोकड़ पंजी तथा भू-राजस्व रोकड़ पंजी शामिल थीं।
निरीक्षण के दौरान वरीय उप समाहर्ता श्री संदीप कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री मंजय कुमार अंचल अधिकारी श्रीमती प्रीतिलता तथा अंचल कार्यालय के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। जिला पदाधिकारी ने सभी पंजीयों की स्थिति, राजस्व वसूली की प्रगति तथा अभिलेख संधारण की प्रणाली का विस्तृत अवलोकन किया।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी राजस्व अभिलेखों को सही, अद्यतन एवं व्यवस्थित रूप से रखा जाए तथा किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साथ ही, जनता से जुड़े कार्यों में पारदर्शिता और तत्परता बनाए रखने पर विशेष जोर दिया।












