जिला पदाधिकारी ने मतगणना प्रशिक्षण केंद्र का किया निरीक्षण
ब्यूरो आशीष रंजन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
गोपालगंज, 12 नवम्बर। आगामी विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना को लेकर तैयारियों की समीक्षा के उद्देश्य से जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी श्री पवन कुमार सिन्हा ने आज एस.एस. बालिका उच्च विद्यालय, गोपालगंज स्थित प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान श्री सिन्हा ने मतगणना सहायक , मतगणना पर्यवेक्षक तथा माइक्रो ऑब्जर्वर के प्रशिक्षण का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने प्रशिक्षण व्यवस्था, बैठने की सुविधा, प्रकाश व्यवस्था, कंप्यूटर एवं अन्य आवश्यक सामग्रियों की स्थिति का जायजा लिया।
जिला पदाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रशिक्षण के दौरान सभी कर्मियों को मतगणना प्रक्रिया की पूरी जानकारी दी जाए ताकि मतगणना के दिन किसी भी प्रकार की त्रुटि या असमंजस की स्थिति उत्पन्न न हो। उन्होंने यह भी कहा कि प्रशिक्षण के दौरान उपस्थिति, समयपालन एवं अनुशासन का विशेष ध्यान रखा जाए। मतगणना के दौरान किसी तरह के संशय की स्थिति में निर्वाची पदाधिकारी को अवगत कर उनके मार्गदर्शन में कार्य करेंगे।
इस अवसर पर अपर समाहर्ता, राजेश्वरी पांडे,वरीय कोषागार पदाधिकारी श्री शशिकांत आर्या,वरीय उप समाहर्ता श्री अजय कुमार, मास्टर ट्रेनर एवं प्रशिक्षु कर्मी उपस्थित रहे। श्री सिन्हा ने सभी से मतगणना की पारदर्शिता और शुचिता बनाए रखने का आग्रह किया तथा कहा कि निर्वाचन कार्य लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व है, इसे निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है।












