थावे स्थित स्ट्रॉन्ग रूम व मतगणना केंद्र का जिला पदाधिकारी ने किया निरीक्षण
ब्यूरो आशीष रंजन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
गोपालगंज, 9 नवम्बर 2025। (अखण्ड भारत न्यूज):-बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 के मद्देनज़र जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पवन कुमार सिन्हा ने आज थावे स्थित स्ट्रॉन्ग रूम एवं मतगणना केंद्र का विस्तृत निरीक्षण किया। इस अवसर पर उप निर्वाचन पदाधिकारी डॉक्टर शशि प्रकाश राय एवं वरीय कोषागार पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी स्ट्रॉन्ग रूम श्री शशिकांत आर्या एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी ने स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरा, बैरिकेडिंग, अग्निशमन व्यवस्था, प्रकाश एवं पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाओं का बारीकी से अवलोकन किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि स्ट्रॉन्ग रूम परिसर की सुरक्षा में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरती जानी चाहिए। जिला पदाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि स्ट्रॉन्ग रूम क्षेत्र में केवल अधिकृत कर्मियों का ही प्रवेश सुनिश्चित किया जाए तथा हर गतिविधि का रिकॉर्ड कैमरे में दर्ज हो।
निरीक्षण के बाद जिला पदाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और कहा कि सभी कार्य निर्धारित समय सीमा में पूर्ण किए जाएं। उन्होंने निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप स्ट्रॉन्ग रूम तथा मतगणना केंद्र को सुरक्षित, स्वच्छ और सुव्यवस्थित रखने पर बल दिया।
इस मौके पर जिला जनसंपर्क कार्यालय की टीम भी मौजूद रही, जिसने निरीक्षण की पूरी प्रक्रिया का दस्तावेजीकरण किया। श्री सिन्हा ने कहा कि पारदर्शिता, अनुशासन और सतर्कता ही निष्पक्ष चुनाव की पहचान है। जिला प्रशासन गोपालगंज द्वारा सभी व्यवस्थाएं मतदाताओं और प्रत्याशियों के विश्वास को बनाए रखने के लिए तत्परता से की जा रही हैं।












