शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण दुर्गा पूजा आयोजन एवं इस अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण के मद्देनजर जिलाधिकारी रिची पांडेय एवं पुलिस अधीक्षक श्री अमित रंजन के द्वारा की गई समीक्षात्मक बैठक
सभी मुख्य चौक चौराहे पर कड़ी नजर रखने का निर्देश।
अश्लील एवं आपत्तिजनक गीत संगीत पर की जाएगी कार्रवाई। यदि ऐसा पाया जाता है तो संबंधित थाना प्रभारी किए जाएंगे निलंबित।
पूजा के अवसर पर निकलने वाले सभी जुलूस का वीडियोग्राफी कराना सुनिश्चित किया जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि ट्रिपल लोडिंग, ड्रंकन ड्राइविंग ,लहरिया कट पर विशेष नजर रखते हुए कार्रवाई करें। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि नियमानुसार वाहन कि चेकिंग की जाय।
वेवजह किसी को परेशान न किया जाए। ट्रैफिक डीएसपी सभी थाना प्रभारी एवं जिला परिवहन पदाधिकारी को इस आशय का निर्देश दिया गया।
आवश्यक सुरक्षात्मक एवं निरोधात्मक उपाय एवं प्रशासनिक एवं पुलिस तंत्र के बीच बेहतर समन्वय एवं संयुक्त रणनीति के साथ अन्य माकूल व्यवस्थाएं की गई है सुनिश्चित।
अफवाह फैलाने वाले के विरुद्ध की जाएगी कठोर कार्रवाई
पूजा के अवसर पर शांति व्यवस्था भंग करने की कोशिश करने वाले तत्वों, अफवाह फैलाकर माहौल बिगाड़ने वाले तत्वों के विरुद्ध विधि सम्मत की जाएगी कड़ी कार्रवाई।यदि कोई अफवाह फैलाने की कोशिश करता है तो उनके विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 153(A) एवं 505 (गैर जमानतीय) के अंतर्गत अविलंब कार्रवाई की जाएगी
आपत्तिजनक पोस्टर बैनर पर नजर रखने का दिया गया निर्देश।
सभी समुदाय से परस्पर समन्वय बनाने की दिशा में प्रभावी कार्य करें। हर स्थिति में सामाजिक सद्भाव एवं भाईचारा कायम रहे। इस आशय का निर्देश सभी अनुमंडल पुलिस अधिकारी एवं अनुमंडल अधिकारी को दिया गया।
सभी सरकारी वाहनों में माइकिंग सिस्टम,हूटर एवं हेलमेट के साथ बॉडी प्रोटेक्टर रखना सुनिश्चित करें।
सोशल मीडिया का बेजा इस्तेमाल कर आपत्तिजनक पोस्ट डालने वालों पर रखी जा रही है नजर।
सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी अपने मोबाइल को हमेशा ऑन रखेंगे तथा अपने ड्यूटी पर समय पर पहुंचेंगे।
सभी चौक चौराहे,पंडालों में सीसीटीवी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए साथ ही ड्रोन के माध्यम से जुलूस की निगरानी की जाए।
सभी अनुमंडल में एसडीआरएफ टीम की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है।
सभी पूजा समितियां को अनिवार्य रूप से लाइसेंस प्राप्त करना होगा।पूजा पंडालों की सुदृढ़ता, फायर ऑडिट तथा बिजली विभाग से आवश्यक प्रमाण पत्र प्राप्त कर लेना उनकी जिम्मेदारी होगी।
डीजे पर प्रतिबंध
डीजे का प्रयोग किसी भी परिस्थिति में अनुमान्य नहीं है। सभी थानाध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्र के डीजे संचालकों के साथ बैठक कर उनके पास उपलब्ध डीजे उपकरणों की सूची प्राप्त कर लेंगे और उन्हें अवगत करा देंगे कि अगर किसी भी प्रकार का प्रयोग किया जाता है तो इसके लिए वे व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार होंगे और उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
लाइसेंस लेना जरूरी
निर्देश दिया गया कि यह सुनिश्चित किया जाए कि इस अवसर पर कोई भी प्रतिमा का स्थापना /जुलूस बिना आवश्यक लाइसेंस के नहीं हो।सभी थानाध्यक्ष की यह व्यक्तिगत जिम्मेदारी होगी कि सभी पूजा समिति के आयोजक अनिवार्य रूप से लाइसेंस प्राप्त कर लें। वे सुनिश्चित कर लें कि बिना लाइसेंस के कोई भी प्रतिमा /जुलूस नहीं निकले
लाउडस्पीकर
लाउडस्पीकर बजाने की अनुमति अनुमंडल पदाधिकारी देंगे।रात्रि 10:00 बजे बजे के बाद लाउडस्पीकर बजाने की अनुमति नहीं होगी। सरकार के द्वारा निर्धारित अधिसीमा के अंतर्गत ही यह मान्य है।
ट्रैफिक व्यवस्था
एसडीओ एवं SDPO ट्रैफिक प्रबंधन हेतु अपने मुख्यालय स्तर पर विशेष दल का गठन कर प्रत्येक स्थानों खासकर जिला/ अनुमंडल के ट्रैफिक व्यवस्था हेतु सुव्यवस्थित प्रस्ताव देंगे।
स्वास्थ्य
प्रत्येक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सदर अनुमंडलीय अस्पताल ,सदर जिला अस्पताल में पालीवार डॉक्टरों की प्रतिनियुक्ति सिविल सर्जन करेंगे तथा इन्हें किसी भी आकस्मिकता की स्थिति से निपटने हेतु तैयार अवस्था में रखेंगे। साथ ही चलंत एवं स्टैटिक मेडिकल टीम का भी गठन करेंगे।
साफ–सफाई
नगर आयुक्त नगर निगम एवं सभी नगर निकायों के कार्यपालक अधिकारी पूजा पंडालों के आसपास नियमित सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। पूजा समिति द्वारा भी सफाई हेतु अपनी व्यवस्था की जाएगी। नगर आयुक्त नगर निगम एवं सभी नगर निकायों के कार्यपालक अधिकारी सभी स्ट्रीट लाइट को चालू रखना तथा खराब स्ट्रीट लाइट की मरम्मती कराकर उसे भी चालू रखना सुनिश्चित करेंगे।
*विद्युत*
कार्यपालक अभियंता विद्युत विभाग जुलूस के रास्ते में पड़ने वाले लूज तारों, पंडाल के आसपास में भीड़–भाड़ वाले इलाकों में पड़ने वाले विद्युत पोलो,तारों आदि का निरीक्षण कराकर उसे अविलंब वी ठीक कराना एवं जर्जर तारों को बदलवाना सुनिश्चित करेंगे।
सेक्टर,जोनल मजिस्ट्रेट के साथ पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारियों,पुलिस पदाधिकारियों के साथ सशस्त्र /लाठी बलो की प्रतिनियुक्ति
उक्तअवसर पर विधि व्यवस्था बनाने हेतु पर्याप्त संख्या में पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गई है। इसके अतिरिक्त जिले में थानावार दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र /लाठी बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। ।
शराब माफियाओं पर करें कठोर कार्रवाई
शराब की तस्करी पर पैनी नजर रखते हुए कठोर कार्रवाई का निर्देश दिया गया है। उत्पाद अधीक्षक को निर्देशित किया गया है कि पुलिस विभाग एवं एस एस बी से समन्वय स्थापित कर लगातार छापामारी करना सुनिश्चित करेंगे।बॉर्डर एरिया पर विशेष ध्यान देंगे। शराब माफियाओं पर कड़ी कार्रवाई करेंगे। औषधि निरीक्षक को निर्देशित किया गया है कि वैसे ड्रग जिसे मादक पदार्थ के रूप में उपयोग किया जा सकता है उन पर पूर्णतः निषेध करने के दृष्टिगत एंटी नारकोटिक्स के साथ मिलकर विशेष अभियान चलाएंगे।
बैठक में सभी जिला एवं अनुमंडल स्तरीय प्रशासनिक पदाधिकारी,सभी जिला स्तरीय/ अनुमंडल स्तरीय पुलिस अधिकारी,सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी एवं थानाध्यक्ष उपस्थित थे।












