मतदान कर्मियों को दिए जा रहे प्रशिक्षण का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण
बिहार विधानसभा निर्वाचन, 2025 को स्वच्छ निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने को लेकर मतदान दल के पदाधिकारी एवं कर्मियों को स्थानीय एन एस डीएवी पब्लिक स्कूल डुमरा में दिए जा रहे द्वितीय स्तरीय प्रशिक्षण कार्य का जिलाधिकारी श्री रिची पांडेय के द्वारा निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि मतदान केंद्र पर संपूर्ण गतिविधि मतदान कर्मियों के द्वारा ही संपन्न करनी होती है। इसलिए प्रशिक्षण कार्य का अपने आप में बहुत महत्व है। सभी कर्मी एवं पदाधिकारी अच्छे से प्रशिक्षण प्राप्त करें, ईवीएम का हैंड्स ऑन ट्रेनिंग पुनःकर ले ताकि मतदान केंद्र पर कहीं किसी को कोई संशय या परेशानी उत्पन्न नहीं हो। अगर कोई समस्या उत्पन्न भी होती है तो उसे ठीक करने की जानकारी प्राप्त कर ले। कहीं कोई संशय हो तो उसके बारे में बार-बार जानकारी प्राप्त कर लें। प्रशिक्षण दे रहे ट्रेनर के द्वारा जो भी बातें बताई जा रही है उसे सावधानी पूर्वक सुने एवं उसे अलग पंजी में नोट कर लें, जो मतदान के दिन बहुत ही हेल्पफुल होगा। उन्होंने कहा कि सभी प्रपत्रों का संधारण विधिवत किया जाए। कोई भी योग्य मतदाता मतदान से वंचित न हो इसका गंभीरता से ख्याल रखें। उन्होंने प्रशिक्षण केंद्र के 20 कमरों में चल रहे विधिवत ट्रेनिंग, ऑडियो वीडियो और हैंड्स ऑन ट्रेंनिंग के साथ-साथ सभी मौलिक प्रपत्रों का संधारण का मुआयना किया ।
जिलाधिकारी के द्वारा एन एस डीएवी प्रशिक्षण केंद्र पर मतदान कर्मियों द्वारा डाक मतपत्र से किए जा रहे मतदान मतदान का भी निरीक्षण किया गया। सभी विधान सभा के फैसिलेशन सेंटर का निरीक्षण किया गया।इस अवसर पर जिलाधिकारी ने वहां उपस्थित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि भारत निर्वाचन आयोग से प्राप्त गाइडलाइन का पूर्णता के साथ अनुपालन करते हुए पोस्टल बैलेट से मतदान को संपन्न कराया जाए।
इस अवसर पर अपर समाहर्ता ,आपदा प्रबंधन बृज किशोर पांडेय एवं पोस्टल बैलेट कोषांग के नोडल पदाधिकारी , उप निर्वाचन पदाधिकारी डॉ विपिन कुमार,मास्टर ट्रेनर एस एन झा उपस्थित थे।












