गोपालगंज ब्यूरो आशीष रंजन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
गोपालगंज में सातवीं लघु सिंचाई गणना एवं जल निकाय गणना का जिला स्तरीय प्रशिक्षण सम्पन्न
जिला पदाधिकारी श्री पवन कुमार सिन्हा (भा.प्र.से.) की अध्यक्षता में आज जिला सभागार, गोपालगंज में सातवीं लघु सिंचाई गणना, द्वितीय जल निकाय गणना एवं First Census of Springs (संदर्भ वर्ष 2023-24) का जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
प्रशिक्षण में बताया गया कि जलशक्ति मंत्रालय, भारत सरकार के जल संसाधन नदी विकास एवं गंगा संरक्षण विभाग की ओर से प्रत्येक पाँच वर्ष पर लघु सिंचाई गणना कराई जाती है। इस गणना में लघु सिंचाई योजनाओं जैसे लनकूप, कुएं, तालाब, झील एवं पोखर आदि का आकलन किया जाएगा। गणना की प्रक्रिया इस बार विभाग द्वारा विकसित मोबाइल एप के माध्यम से पूरी तरह ऑनलाइन मोड में होगी। पिछली छठी लघु सिंचाई गणना वर्ष 2017-18 में की गई थी।
गणना कार्य में ग्रामीण क्षेत्रों के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा शहरी क्षेत्रों के लिए संबंधित नगर कार्यपालक पदाधिकारी को चार्ज पदाधिकारी नामित किया गया है।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त श्री निशांत विवेक (भा.प्र.से.), अपर समाहर्ता श्री राजेश्वरी पाण्डेय, जिला कृषि पदाधिकारी श्री ललन कुमार सुमन, कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई विभाग, कार्यपालक अभियंता पीएचईडी, एवं सभी प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी उपस्थित रहे।
प्रशिक्षण का संचालन जिला सांख्यिकी पदाधिकारी श्री विशाल सिंह द्वारा किया गया।












