सीतामढ़ी जिले के जिला स्वास्थ्य समिति में विस्तारित प्रधान मंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान पर जिला स्तरीय ओरिएंटेशन का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता सिविल सर्जन डॉ. अखिलेश कुमार ने की। इस अवसर पर डी पी एस असित रंजन, डी पी सी दिनेश कुमार समेत सभी प्रखंडों के चिकित्सा अधिकारी, सभी बीएचएम, बीसीएम और एएनएम को संबोधित करते हुए डॉ. कुमार ने कहा कि पीएमएसएमए कार्यक्रम का उद्देश्य गर्भवती महिलाओं को गुणवत्तापूर्ण प्रसव पूर्व देखभाल प्रदान करना है।
इस कार्यक्रम में पीरामल फाऊंडेशन के जिला प्रबंधक प्रभाकर कुमार, प्रोग्राम लीड दुर्गा प्रसाद सिंह तथा विकेश कुमार के साथ पी एस आई इंडिया से अनुज मिश्रा ने तकनीकी सहयोग प्रदान किया।
सभी प्रतिभागियों को इस दौरान पी एम एस एम ए के विस्तारीकरन जो कि 18 स्वास्थ्य संस्थानों के अलावा 9 अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों जिसमें बाजपट्टी के रसलपुर, चोरौत के बसोतारा, बड़ी बेहटा, डुमरा के पाकटोला, नानपुर के रायपुर, परिहार के बेला, नंरगा और सूतीहरा, रुन्नीसैदपुर के अथरी में प्रत्येक माह के 9, 15 तथा 21 तारीख को पी एम एस एम ए का आयोजन किया जाएगा।
पीरामल फाऊंडेशन के प्रतिनिधि ने कहा कि इस कार्यक्रम के तहत गर्भवती महिलाओं को हर महीने की 9, 15 तथा 21 तारीख को नि:शुल्क ए एन सी जांच और उपचार की सुविधा प्रदान की जाएगी। इस दौरान उच्च जोखिम वाले गर्भवती महिलाओं के पहचान एवं उनके प्रबंधन पर विशेष जोड़ दिया जाएगा तथा उनके सुरक्षित प्रसव को सुनिश्चित किया जाएगा।
सिविल सर्जन ने चिकित्सा अधिकारियों और स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देश दिए कि वे गर्भवती महिलाओं को इस कार्यक्रम के बारे में जागरूक करें और उन्हें नि:शुल्क जांच और उपचार की सुविधा प्रदान करें। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी स्वास्थ्य कर्मियों को मिलकर काम करना होगा।












