मतगणना केंद्र डायट थावे का जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने किया निरीक्षण
गोपालगंज, 13 नवम्बर।
बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के तहत आगामी मतगणना कार्य की तैयारी को लेकर आज जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी श्री पवन कुमार सिन्हा एवं पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश दीक्षित द्वारा डायट, थावे स्थित मतगणना केंद्र का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान दोनों पदाधिकारियों ने मतगणना केंद्र के सीसीटीवी कैमरा , सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियों का जायजा लिया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी व्यवस्थाएं निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप समय पर पूरी कर ली जाएं ताकि मतगणना कार्य में किसी प्रकार की बाधा न आए।
पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश दीक्षित ने सुरक्षा की दृष्टि से मतगणना केंद्र के चारों ओर तैनात पुलिस बल, प्रवेश द्वारों पर लगाई गई जांच व्यवस्था एवं स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का भी गहन निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि मतगणना दिवस पर सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम सुनिश्चित किए जाएं और किसी भी स्थिति में विधि-व्यवस्था भंग नहीं होनी चाहिए।
दोनों अधिकारियों ने संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि मतगणना कार्य पूरी पारदर्शिता, निष्पक्षता एवं शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हो — इसके लिए सभी विभाग समन्वयपूर्वक कार्य करें।












