धनौती पंचायत और मकरियार पंचायत में सुप्रसिद्ध महावीरी अखड़ा मेला शांति पूर्ण हुआ संपन्न
धनौती थाना क्षेत्र के धनौती पंचायत के सभी गांव और मकरीयार पंचायत के सभी गांव में महावीरी आंखड़ा जुलुस को थाना अध्यक्ष दिनेश कुमार पांडेय ने अपने दलबल के साथ मेले को शांतिपूर्ण संपन्न कराया वही इन सभी मेलों में घोड़े हाथी डीजे बाजे, बच्चों के लिए झूले इत्यादि रहे शामिल, वही इस पंचायत के सभी जनप्रतिनिधि अपने अपने क्षेत्र में मिले स्थान पर नजर आये महावीरी मेला शांति पूर्ण रूप से सम्पन्न हो गया।महावीरी अखड़ा मेले में अपार भीड़ के साथ शांतिपूर्ण माहौल में कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न हुआ। मेले में आए अखाड़े के लोगों ने पारंपरिक करतब का खेल दिखा कर दर्शक का मन मोह लिए । धनौती पंचायत, मकरियार पंचायत सहित गांवों का अखाडा मेला में जुलूस के साथ हाथी,घोड़े, बैंड बाजे गाजे के साथ पहुंचा।धनौती पुलिस प्रशासन के द्वारा मेले से पहले सभी अखाड़ों को रूट चार्ट बनाया गया था ।अखाड़ों में लोगो ने अपना करतब दिखाया।करतब से लोग मंत्रमुग्ध दिखाई दिए।।महावीरी मेले में आपसी सद्भाव का परिचय देते हुए दूसरे समुदाय के लोगों ने शरबत और ठंडा पानी जुलूस में शामिल लोगों को पिला कर भाईचारा का संदेश दे रहे थे।










