गोपालगंज ब्यूरो आशीष रंजन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
सुव्यवस्थित कार्ययोजना और सतत अनुश्रवण सफल निर्वाचन की कुंजी : डीईओ
आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के सफल संचालन हेतु गोपालगंज जिले में तैयारियाँ तेज कर दी गई हैं। इसी क्रम में दिनांक 13 अगस्त, 2025 को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलापदाधिकारी श्री पवन कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिसमें निर्वाचन कार्यों के प्रभावी निष्पादन हेतु गठित 24 कोषांगों के वरीय नोडल पदाधिकारियों एवं नोडल पदाधिकारियों को उनके कार्यों एवं दायित्वों से विस्तार पूर्वक अवगत कराया गया।
बैठक के दौरान श्री सिन्हा ने स्पष्ट रूप से कहा कि,
“सुव्यवस्थित कार्ययोजना और सतत अनुश्रवण ही सफल, स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की कुंजी है।”
उन्होंने सभी पदाधिकारियों को यह निर्देश दिया कि वे अपने-अपने कोषांगों के दायित्वों को गंभीरता से लें, समयबद्ध रूप से सभी आवश्यक तैयारियाँ सुनिश्चित करें और निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप कार्य करें।
समीक्षा बैठक के मुख्य बिंदु:
सभी कोषांगों को स्पष्ट रूप से उनके कार्य क्षेत्र, दायित्व, समय सीमा और अपेक्षित रिपोर्टिंग प्रणाली से अवगत कराया गया।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कोषांगों के बीच समन्वय को मजबूत बनाने पर बल दिया और कहा कि आपसी सहयोग और संचार की सुचारू व्यवस्था से ही निर्वाचन कार्य प्रभावी ढंग से संपादित किया जा सकता है।
उन्होंने निर्वाचन से जुड़े आईटी कोषांग , वाहन कोषांग, सामग्री प्रबंधन, कार्मिक कोषांग, निर्वाचन व्यय अनुश्रवण, मीडिया प्रबंधन, प्रशिक्षण, शिकायत निवारण, निर्वाचन आदि कोषांगों की कार्ययोजना की भी समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिए।
प्रत्येक कोषांग को नियमित रूप से प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने एवं फील्ड स्तर पर कार्यों की निगरानी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने यह भी कहा कि, निर्वाचन कार्य एक सामूहिक उत्तरदायित्व है, जिसमें सटीक योजना, पारदर्शिता और प्रतिबद्धता के साथ कार्य करना आवश्यक है।
अंत में, उन्होंने सभी अधिकारियों से अपील की कि वे निर्वाचन प्रक्रिया को सुचारू, स्वतंत्र और निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराने हेतु पूरी तत्परता से कार्य करें ताकि जिले में एक आदर्श निर्वाचन सुनिश्चित किया जा सके।












