मतदाता जागरूकता के लिए उसका गांव सीएससी में हुआ दीपोत्सव
गोपालगंज. ब्यूरो आशीष रंजन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
विधानसभा चुनाव में वोटिंग का प्रतिशत अधिक से अधिक हो, इसको लेकर स्वीप कोषांग की ओर से लगातार अभियान चलाया जा रहा है. बुधवार को स्वीप कोषांग के पहल पर उचकागांव प्रखंड मुख्यालय में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें अस्पताल के डॉक्टर, नर्स तथा अन्य स्वास्थ्य कर्मी शामिल हुए. सभी ने कैंडल और दिया जलाया. दिया से 6 नवंबर की आकृति बनाई. इसके अलावा अस्पताल में इलाज के लिए आए मरीजों को भी मतदान के प्रति जागरूक किया गया. स्वास्थ्य कर्मियों ने मरीजों से अपील करते हुए कहा कि मतदान सबसे जरूरी है, इसलिए 6 नवंबर को सभी जरूरी काम छोड़कर पहले अपने मतदान केंद्र पर जाएं और वोट गिराएं. अंत में सभी स्वास्थ्य कर्मियों ने खुद भी मतदान करने का संकल्प लिया.












