स्कूलों में मना दीपोत्सव, छात्रों ने अभिभावकों से की वोट की अपील
गोपालगंज. ब्यूरो आशीष रंजन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
मतदाता जागरूकता को लेकर जिला स्वीप कोषांग की ओर से निर्धारित गतिविधि कैलेंडर के अनुसार बुधवार को दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सभी विभागों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. सरकारी स्कूलों में भी हर्षोल्लास के साथ दीपोत्सव मनाया गया. इसमें शिक्षक- शिक्षिका तथा छात्र-छात्राओं में उत्साह के साथ हिस्सा लिया. शिक्षक तथा छात्रों ने मिलकर पहले रंगोली बनाई, जिसमें मतदान के स्लोगन तथा मतदान की तिथि 6 नवंबर को प्रस्तुत किया. वहीं दीप जलाकर रंगोली को भव्य तरीके से सजाया. इसके बाद शिक्षक तथा छात्रों ने रंगोली के साथ सेल्फी भी खींची. शिक्षकों ने छात्रों से मतदान के महत्व को बताया और अभिभावकों को मतदान के प्रति जागरूक करने की अपील की. भोरे प्रखंड के गांधी स्मारक प्लस टू स्कूल, माझा प्रखंड के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय कोइरी टोला, प्लस टू स्कूल देवपुर पुरदिल टोला, अपग्रेड मिडल स्कूल माझा समेत जिले भर के स्कूलों में में भव्य तरीके से दीपोत्सव का आयोजन किया गया.












