पुलिस पर हमला करने वाले आरोपी की कस्टडी में मौत, बढ़ाई गई अस्पताल की सुरक्षा
हाजीपुर। राजापाकड़ थाना क्षेत्र में बीते दिनों पुलिस पर हमला के आरोपी की पुलिस कस्टडी में मौत हो गई। मृतक 40 वर्षीय मोहम्मद नासिर साह बताया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही सदर एसडीओ रामबाबू बैठा एसडीपीओ सुबोध कुमार सहित आधा दर्जन थाने की पुलिस सदर अस्पताल पहुंच गई।आरोपित को कल गिरफ्तार किया गया था,हालांकि मृत आरोपी के स्वजन अभी सदर अस्पताल नहीं पहुंचे हैं। पुलिस इस मामले में कुछ अभी नहीं बता रही है। शव सदर अस्पताल में रखा हुआ है। सदर एसडीओ रामबाबू बैठा, एसडीपीओ सुबोध कुमार सहित आधा दर्जन थाना अध्यक्ष सहित पुलिस बल की तैनाती की गई है। वहीं राजापाकड़ थाना पर पुलिस पदाधिकारी एवं बल की तैनाती की गई है।












