दरभंगा पुलिस के वाहन जांच से लोगों में हड़कंप
दरभंगा, 6 दिसंबर 2025 – वरीय पुलिस अधीक्षक, दरभंगा के निर्देशानुसार जिला में दीवा गश्ती के दौरान यातायात नियमों के अनुपालन एवं अपराध नियंत्रण के दृष्टिकोण से सघन वाहन जाँच की जा रही है।
दरभंगा पुलिस का उद्देश्य है कि जिले में यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित किया जाए और अपराध की रोकथाम की जाए। इसके लिए, पुलिस द्वारा नियमित रूप से वाहन जाँच की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक ने आम जनता से अपील की है कि वे दरभंगा पुलिस का सहयोग करें और यातायात नियमों का पालन करें। उन्होंने कहा कि अपराध की रोकथाम में आम जनता की भागीदारी आवश्यक है।
#दरभंगापुलिस #दीवागश्ती #यातायातनियम #अपराधनियंत्रण #सहयोग











