दरभंगा: जिलाधिकारी ने मिथिला संस्कृत स्नातकोत्तर अध्ययन एवं शोध संस्थान का किया निरीक्षण
दरभंगा, 05 दिसम्बर 2025 :- जिलाधिकारी दरभंगा श्री कौशल कुमार ने आज मिथिला संस्कृत स्नातकोत्तर अध्ययन एवं शोध संस्थान, दरभंगा में निर्माणाधीन कार्यों का विस्तृत निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने गेस्ट हाउस, चाहरदिवारी तथा बॉयज हॉस्टल सहित अन्य विकसित की जा रही संरचनाओं की प्रगति का जायजा लिया।
जिलाधिकारी ने कार्यस्थल पर उपस्थित अधिकारियों से निर्माण कार्य की वर्तमान स्थिति की जानकारी ली और सभी परियोजनाओं को निर्धारित समय-सीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि यह संस्थान मिथिला क्षेत्र की शैक्षणिक धरोहर का महत्वपूर्ण केंद्र है।
उन्होंने विशेष रूप से कार्यपालक अभियंता, बीएसईआईडीसीएल को सभी निर्माण कार्यों में उच्च गुणवत्ता मानकों का पालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि निर्माण कार्यों की समय-समय पर समीक्षा की जाएगी और विलंब पाए जाने पर संबंधित एजेंसी के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई भी की जाएगी।
जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि संस्थान से जुड़े कार्यों की प्रगति नियमित रूप से उपलब्ध कराई जाए तथा प्रत्येक कार्य निर्धारित मापदंडों के अनुरूप समय पर पूरा किया जाए। निरीक्षण के दौरान कार्यपालक अभियंता, बीएसईआईडीसीएल, डीपीओ (स्थापना) दरभंगा सहित अन्य संबंधित कर्मी उपस्थित थे।
#दरभंगा #जिलाधिकारी #मिथिलासंस्कृतसंस्थान #निरीक्षण #शिक्षा












