मतदाता जागरूकता अभियान के तहत साइकिल रैली का किया गया आयोजन |
शत प्रतिशत मतदान – सीतामढ़ी का अभियान।
सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें:- डीएम रिची पाण्डेय
चुनाव के इस महापर्व में अपना मत देकर लोकतंत्र की जड़ को मजबूत करें–डीएम
अधिक से अधिक मतदाता 11 नवंबर 2025 को अपने घर से निकलकर लोकतंत्र के महापर्व में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें।– डीएम
डीएम और प्रेक्षक गण ने किया साइकिल की सवारी, मतदान के लिए किया सभी को उत्साहित
सभी प्रखंड मुख्यालयों में समानांतर रूप से निकाली गई साइकिल रैली।बड़ी संख्या में मतदाताओं ने अपनी सहभागिता सुनिश्चित की
आसन्न विधान सभा निर्वाचन मे शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के उदेश्य से स्वीप कोषांग, सीतामढ़ी द्वारा मतदाता जागरूकता
कार्यक्रम के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर जिले मे मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है| इसी क्रम मे स्वीप कोषांग, मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत साइकिल रैली का आयोजन जिला पदाधिकारी रिची पाण्डेय के नेतृत्व मे किया गया| साइकिल रैली सर्किट हाउस से निकाली गई जो राजोपट्टी,कारगिल चौक,मेहसौल चौक ,किरण चौक से होते हुए सदर अस्पताल में जाकर समाप्त हुई । मौके पर डीएम ने बताया कि शत प्रतिशत मतदान- सीतामढ़ी का अभियान है।निर्वाचन में भाग लेना व मतदान करना प्रत्येक नागरिक का न केवल अधिकार है बल्कि कर्तव्य भी है। स्वस्थ लोकतंत्र के लिए आवश्यक है कि प्रत्येक पात्र मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग अनिवार्य रूप से करें। निर्वाचन में भाग लेकर अपना वोट डालें। यह गणतंत्र की धरती है यहाँ के लोग अपने अधिकार के लिए जागरूक है।उन्होंने कहा कि मतदाता जागरूकता एवं साइकिल रैली का मैसेज अपने गाँव परिवार तक फैलाना है।कहा कि 11 नवंबर को मतदान के दिन सभी लोग अपने घरों से निकले और लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें।
रैली मे एमपी उच्च विद्यालय, कमला बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सहित अन्य विद्यालय के छात्र—छात्राएं। सामाजिक संगठन, नेहरू युवा केंद्र, स्काउट एंड गाइड ,डीपीआरओ कमल सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी,डीपीओ माध्यमिक शिक्षा, डीपीओ सर्व शिक्षा अभियान,जिला कल्याण पदाधिकारी,सिविल सर्जन सहित अन्य पदाधिकारी, किशोर-किशोरी, सैकड़ों की संख्या मे बच्चे, युवा सहित,मीडिया कर्मी एवं जिला के सभी वरीय पदाधिकारी शामिल रहे। |












