माता दुर्गा का आंख खुलते ही पूजा अर्चना को लेकर उमड़ी भक्तों की भीड़
बड़हरिया से परमानन्द पांडे की रिपोर्ट
बड़हरिया प्रखण्ड मुख्यालय से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों बने भव्य आकर्षक पंडालों में रखी गई माता दुर्गा का आंख खुलते ही पूजा अर्चना के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। बड़हरिया मुख्यालय सहित प्रखंड के लगभग सभी गांवों और चौक चौराहों सहित बाजारों में दुर्गा पूजा को लेकर चहल पहल बढ़ गई है। मंदिरों और पंडालों के पास सुंदर और स्वादिष्ट मिठाईयों और फलों की दुकान सज चुकी है। बड़हरिया प्रखंड के पुरानी बाजार बड़हरिया, थाना चौक, जामो चौक, कोईरिगगांवा , कुवही , हरदिया, ज्ञानी मोड़, तेतहली,पुरैना,सत्यनारायण मोड़,कैलगढ़,लकड़ी,सुंदरी बाजार,मथुरापुर,बहादुर पुर, खानपुर , बदरजीमी, सुरवालिया, सहित अन्य गांवों में बने भव्य आकर्षक पंडालों में रखी गई माता दुर्गा की प्रतिमाओं का विधिवत पूजा विद्वान पंडित और आचार्य के द्वारा स्थानीय जजमानों के द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ पूजा पाठ करने के बाद माता दुर्गा का आंख खोली गई।बड़हरिया प्रखंड के दुर्गापूजा का मुख्य आकर्षण का केंद्र ऐतिहासिक यमुना गढ़ देवी माई और सुंदरी बाजार स्थित शिव मंदिर के प्रांगण में बने भव्य पंडाल को दुल्हन की तरह सजाया गया है। सनद रहे कि प्रखण्ड के यमुनागढ़ स्थित देवी माई का स्थान प्राचीन स्थानों में से एक है। यमुनागढ़ देवी माई परिसर में आए दिन हजारों की संख्या में पूजा के लिए श्रद्धालु भक्त आते है। बड़हरिया थाना क्षेत्र के मशहूर और सुप्रसिद्ध सुंदरी बाजार के लाला परिवार दशहरा में माता दुर्गा की पूजा दस दिनों तक लगातार विधिवत रूप वर्षों से करते आ रहे है। सुंदरी बाजार की सजावट आकर्षक का केंद्र हमेशा से रहा है। सुंदरी बाजार के पूजा समिति के शक्ति सिन्हा और स्मृति रंजन वर्मा ने बताया माता दुर्गा जी के पूजा पंडाल और परिसर में बिजली और प्रकाश की व्यवस्था के साथ साथ सुरक्षा के लिए पुलिस बल के अतिरिक्त पूजा समिति के द्वारा वोलंटियर को भी लगाया गया है।उन्होंने ने बताया कि देवी माता के पास पूजा अर्चना करने वालों की हर भक्तों को सुविधा का ध्यान रखा जा रहा है।कही से कोई अव्यवस्था नहीं हो इसके लिए स्थानीय स्तर पर नियंत्रण कक्ष बनाया है। आचार्य राजन उपाध्याय और अवध किशोर पांडेय ने बताया की सुंदरी बाजार में माता दुर्गा की पूजा पूरे विधि विधान के साथ स्मृति रंजन वर्मा के साथ समूचे उनके परिवार के लोगों द्वारा पूजा अर्चना की जाती है। साथ ही दशमी के दिन माता दुर्गा जी का विसर्जन पूजा हवन के बाद कर दिया जाता है। थाना क्षेत्र के लगभग दर्जनों पूजा पंडालों की व्यवस्था और सुरक्षा को लेकर सीओ सरफराज अहमद और थानाध्यक्ष छोटन कुमार के द्वारा दल बल के साथ सोमवार को निरीक्षण किया गया । थानाध्यक्ष ने सभी पूजा समिति के सदस्यों से अपील किया किसी भी तरफ के अफवाह से बचे और किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी होती है तो तुरन्त पुलिस को सूचित करें। सीओ सरफराज अहमद ने लोगो से शांति पूर्ण से दशहरा पूजा मानने की अपील किया। सुंदरी बाजार पर माता दुर्गा के आंख खुलते ही पूजा पाठ के लिए भीड़ उमड़ पड़ी।मौके स्मृति रंजन वर्मा, शक्ति सिन्हा,उमा शंकर साह , शत्रुघ्न पांडेय, राजन उपाध्याय, अवध किशोर पांडेय, विजय पांडेय, तारकेश्वर पांडेय, परमेश्वर प्रसाद, विनय प्रसाद, मुना प्रसाद, एडवोकेट डॉ राजू कुमार पांडेय, नंद किशोर पांडेय, अशोक प्रसाद, सहित सैकड़ों लोग शामिल होकर जय माता जी की जयकारे लगा रहे थे।












