सिवान में आत्मा के सौजन्य आगामी 22 और 23 दिसंबर 25 को लगेगा कृषि प्रदर्शनी सह किसान मेला
बीईओ
बड़हरिया
बड़हरिया प्रखंड कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि आत्मा सिवान के सौजन्य से आलोक कुमार परियोजना निदेशक आत्मा सह जिला कृषि पदाधिकारी के आदेशानुसार जिला स्तरीय किसान मेला सह प्रदर्शनी कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 22 से 23 दिसंबर 2025 को जिला कृषि प्रांगण सिवान में किसान मेला का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बड़हरिया प्रखंड के किसान से अपील किया कि जिन किसानों के पास जो भी उत्पाद फूलगोभी पत्ता गोभी, लौकी,कोहड़ा, ओल, पपीता सभी दो अदद,मूली, गाजर गोल बैगन, लंबा बैगन,चुकंदर, पुआ, ठेकुआ पांच अदद, केला सब्जी वाला एक थम, नींबू,अमरूद, शहद,तुलसी, मोटे अनाज का लड्डू हलुआ, मशरूम सहित अन्य उत्पाद के साथ किसान मेला प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं। इस किसान मेला प्रदर्शनी में सिवान जिले के सभी गांवों के किसान भाग ले सकते हैं। किसान अपने अपने प्रदर्श के साथ 22 दिसंबर 2025 को अपना रजिस्ट्रेशन मेला में करा कर प्रदर्शनी में लगाएंगे और 23 दिसंबर 2025 को जितने वाले किसान को राशि और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।










