गोपालगंज ब्यूरो आशीष रंजन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
बैकुंठपुर एवं बरौली विधानसभा क्षेत्र में ईवीएम की कमीशनिंग प्रक्रिया संपन्न, जिला पदाधिकारी ने किया निरीक्षण
गोपालगंज, 29 अक्टूबर — आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर एवं बरौली विधानसभा क्षेत्रों में ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) की कमीशनिंग प्रक्रिया मंगलवार को शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी माहौल में संपन्न हुई। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी द्वारा स्वयं स्थल पर पहुंचकर पूरी प्रक्रिया का निरीक्षण किया गया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र में निर्वाचन पदाधिकारी रंजना भारती की देखरेख में ईवीएम की जांच, सीलिंग तथा अन्य तकनीकी परीक्षण की प्रक्रिया पूरी की गई। इस दौरान भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक विनय गोयल भी उपस्थित रहे। उन्होंने पूरी प्रक्रिया का बारीकी से निरीक्षण किया और यह सुनिश्चित किया कि सभी मशीनें पूरी तरह से कार्यशील हैं तथा किसी प्रकार की तकनीकी समस्या शेष न रहे।
इसी क्रम में बरौली विधानसभा क्षेत्र में भी ईवीएम की कमीशनिंग कार्यवाही पूरी की गई। यहां पर संबंधित आरओ (रिटर्निंग ऑफिसर), तकनीकी कर्मियों तथा विभिन्न राजनीतिक दलों के अधिकृत प्रतिनिधियों की उपस्थिति में मशीनों का निरीक्षण एवं परीक्षण किया गया। आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार प्रत्येक ईवीएम और वीवीपैट का डेमो ट्रायल कराया गया ताकि मतदान के दिन किसी प्रकार की तकनीकी बाधा न उत्पन्न हो।
निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि कमीशनिंग की प्रक्रिया चुनावी निष्पक्षता और पारदर्शिता सुनिश्चित करने का एक महत्वपूर्ण चरण है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी मशीनों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाए तथा कमीशनिंग के उपरांत उन्हें निर्धारित स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रख दिया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी प्रकार की त्रुटि या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने भी ईवीएम की जांच प्रक्रिया को करीब से देखा और संतोष व्यक्त किया कि आयोग द्वारा अपनाई जा रही प्रक्रिया निष्पक्ष एवं पारदर्शी है। निर्वाचन कर्मियों ने बताया कि सभी ईवीएम और वीवीपैट मशीनें मतदान के लिए पूर्णतः तैयार हैं।
जिला प्रशासन के अनुसार कमीशनिंग के बाद मशीनों को सुरक्षा बलों की निगरानी में स्ट्रांग रूम में रखा जाएगा, जहाँ सीसीटीवी कैमरे से 24 घंटे निगरानी रखी जाएगी। मतदान के दिन से पूर्व इन मशीनों की अंतिम मॉक पोलिंग भी कराई जाएगी।
इस अवसर पर जिले के कई वरिष्ठ अधिकारी, तकनीकी विशेषज्ञ तथा निर्वाचन से जुड़े कर्मचारी उपस्थित रहे। पूरा कार्यक्रम निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी वातावरण में संपन्न हुआ, जिससे प्रशासनिक तैयारी की गंभीरता और प्रतिबद्धता स्पष्ट दिखाई दी।












