स्वच्छता कर्मी एवं स्वच्छता पर्यवेक्षक संघ ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को अपनी मांगों से संबंधित भेजा ज्ञापन
बड़हरिया परमानंद पांडे की रिपोर्ट
सिवान जिला स्वच्छता कर्मी और स्वच्छता प्रवेक्षक संघ के जिला अध्यक्ष मो जाहिद हुसैन के नेतृत्व में संघ ने अपनी आठ सूत्री मांगों के लेकर डीएम सिवान को एक ज्ञापन सौंपा और मुख्यमंत्री तक पहुंचाने की अपील किया। विदित हो कि बड़हरिया स्वच्छता कर्मी एवं स्वच्छता पर्यवेक्षक संघ के सदस्य अंगद कुमार रवि प्रकाश रंजन दिलीप कुमार रंजन ने ग्रामीण विकास विभाग के अधीन कार्यरत स्वच्छता कर्मी एवं स्वच्छता पर्यवेक्षक के द्वारा अपनी आठ सूत्री उचित मांगों को की पूर्ति हेतु माननीय मुख्यमंत्री महोदय बिहार सरकार पटना का ध्यान आकृष्ट कराते हुए 20 8.2025 को गर्दनीबाग पटना में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया था। उनके उपरांत बिहार के सभी स्वच्छता कर्मी एवं स्वच्छता पर्यवेक्षक 27.08.2025 से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। विदित हो कि सिवान जिला अंतर्गत संघ 08.09.2025 से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है। हमारी मांगे निम्न होता है 01.स्वच्छता पर्यवेक्षक के अंशकालीन अंशकालिक से हटकर पूर्ण कार्य किया जाए। 2.ग्रामीण विकास विभाग के पत्रांक 1353664 दिनांक 08. 11.2022 के तहत संविदा लागू किया जाए। 3.पंचायती राज विभाग द्वारा निर्गत पत्र 06 पं/राo दिनांक- 15 .01.2021 के तहत स्वच्छता पर्यवेक्षक को₹20000/ महीना लागू किया जाए। 4. सेवाकाल बिना शर्त 60 वर्ष तक किया जाए 5. सभी बकाया मानदेय अभिलंब भुगतान किया जाए। 6. स्वच्छता कमी का मानदेय कम से कम ₹10000 प्रति माह लागू किया जाए ।7. कार्य अवधि में मृत्यु होने पर आकस्मिक मृत्यु का लाभ के साथ-साथ उन परिवार के सदस्यों को उस पद पर चयन किया जाए। 8. ई पी एफ लागू किया और कार्य अवधि के अतिरिक्त कार्य के लिए अतिरिक्त भत्ता और विभागीय कार्य के अलावे अन्य कार्य के लिए प्रतिनियुक्ति पर रोक लगाया जाए। ज्ञापन देने वालों में अजितेश सिन्हा,नितेश कुमार राय, अंगद कुमार, समिति कुमार, बेबी दुबे, अरुण कुमार, संतोष कुमार, बबलू कुमार, मनीष कुमार आदि का नाम शामिल है।











