दुर्गा पूजा को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव
गोपालगंज ट्रैफिक पुलिस द्वारा दुर्गा पूजा के अवसर पर शहर में सुचारू यातायात एवं जनसुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु विशेष ट्रैफिक योजना लागू की गई है। यह व्यवस्था दिनांक 29 सितम्बर से 3 अक्टूबर 2025 तक प्रभावी रहेगी। वाहनों के प्रवेश पर समय बद्ध प्रतिबंधः शहर के भीतर निम्नलिखित मार्गों पर प्रत्येक दिन दोपहर 3:00 बजे से रात्रि 3:00 बजे तक वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा :
- हरखुआ से अस्पताल चौक
- कौशल्या सिंह चौक से अम्बेडकर चौक
बंजारी मोड़ से पोस्ट ऑफिस चौक
- यादो पुर रोड से मौनिया चौक
- हजिया पुर से ब्लॉक मोड़
- दरगाह रोड से घोष मोड़
- चुड़कुट ही मोड़ तक का क्षेत्र
वैकल्पिक मार्ग व्यवस्थाः
- वाहनों के आवागमन हेतु थावे बाईपास से अरार चौक तक का मार्ग रहेगा खुला
- ओवरब्रिज के नीचे पार्किंग की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।विशेष प्रावधानः
- डाकघर मोड़ एवं मौनिया चौक पर टू-वे मार्ग की सुविधा दी गई है। जिससे नागरिकों को वैकल्पिक मार्ग से आवागमन की सुविधा मिल सके।
प्रशासन की अपीलः - शाम 6:00 बजे से रात्रि 12:00 बजे तक भारी भीड़ की संभावना को देखते हुए आम जन से विशेष कर वरिष्ठ नागरि कों एवं बीमार व्यक्तियों से अनावश्यक भीड़-भाड़ से बचने की अपील की जाती है।
गोपालगंज पुलिस द्वारा सभी श्रद्धालुओं एवं नागरिकों से सहयोग की अपेक्षा की जाती है ताकि पर्व शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित वातावरण में संपन्न हो ।












