नौतन में दिनदहाड़े युवक से चेन छीना
नौतन से फिरोज अंसारी की रिपोर्ट


स्थानीय थाना क्षेत्र के सेमरा में दिनदहाड़े एक युवक से हथियार के बल पर चेन छीनने का मामला सामने आया है। इसको लेकर युवक ने एक नामजद व तीन अज्ञात सहित चार लोगों को आरोपित किया है। पीड़ित युवक थाना क्षेत्र के रामनगर खलवां गांव निवासी दिवाकर साहनी ने बताया कि 28 नवंबर 2025 की शाम 4 बजे के आसपास इमरौली से वापस अपने घर लौट रहा था, तभी सेमरा नहर पुल के समीप चार अपराधियों ने उसकी बाइक को रोक कर उसके सिर पर देसी कट्टा के बट से वार कर दिया, जिससे वह घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा। इसके बाद उसके गले से सोने की चेन तथा कलाई से चांदी की चेन छीन लिये। इस संबंध में थाना प्रभारी शशि रंजन ने बताया कि आवेदन मिलने पर जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।












