निर्वाचन लड़ रहे अभ्यर्थी कर सकते हैं प्रेक्षक से मुलाकात
गोपालगंज, 31 अक्टूबर। बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2025 के अंतर्गत चुनाव लड़ने वाले किसी भी अभ्यर्थी को यदि किसी प्रकार की समस्या या शिकायत हो, तो वे संबंधित विधानसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक से मुलाकात कर सकते हैं। इसके अलावा पुलिस प्रेक्षक एवं व्यय प्रेक्षक से मिलकर अपनी बात रखी जा सकती है।
प्रेक्षक से मुलाकात का समय प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक निर्धारित है। सभी प्रेक्षक अतिथि गृह भवन, गोपालगंज में उपलब्ध रहेंगे।
संबंधित विधानसभा क्षेत्रों के सामान्य प्रेक्षक इस प्रकार हैं –
- श्री विनय गोयल, सामान्य प्रेक्षक, 99-बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र, मो० – 9031088211, 9779130329
- श्री धर्मेश कुमार साहू, सामान्य प्रेक्षक, 100-बरौली विधानसभा क्षेत्र, मो० – 9031088212, 7587151099
- श्री शोभित जैन, सामान्य प्रेक्षक, 101-गोपालगंज विधानसभा क्षेत्र, मो० – 9031088213, 9425799199
- श्री देबाप्रिया बर्धन, सामान्य प्रेक्षक, 102-कुचायकोट विधानसभा क्षेत्र, मो० – 9031088214, 8414038522
- श्री राज कमल यादव, सामान्य प्रेक्षक, 103-भोरे विधानसभा क्षेत्र, मो० – 9031088215, 7830822833
- श्री अमित तोमर, सामान्य प्रेक्षक, 104-हथुआ विधानसभा क्षेत्र, मो० – 9031088216, 8085452555
- श्री ललित शक्यवार, पुलिस प्रेक्षक, मो० – 9031088220, 9179241550
8 . श्री वाजले सोमनाथ मच्छिन्द्र
व्यय प्रेक्षक, मोबाइल नं० – 9031088219, 7588181167
- श्री हीरा राम चौधरी
व्यय प्रेक्षक, मोबाइल नं० – 9031088217, 9983066197
निर्वाचन कार्य की पारदर्शिता एवं सुचारु संचालन सुनिश्चित करने हेतु सभी अभ्यर्थियों से अपेक्षा की गई है कि वे किसी भी प्रकार की कठिनाई होने पर सीधे प्रेक्षक से संपर्क करें।
(जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, गोपालगंज)












