नौतन अंचल क्षेत्र में भी चलेगा बुलडोजर, 24 घंटे का दिया अल्टीमेटम
नौतन। से फिरोज अंसारी की रिपोर्ट
स्थानीय अंचल में प्रशासन ने सार्वजनिक व सरकारी जमीनों पर किए गए अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई का ऐलान कर दिया है। गुरुवार को अंचल अधिकारी ने सख्त नोटिस जारी कर सभी अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी है कि 24 घंटे के अंदर यानी सार्वजनिक, सरकारी एवं सड़क की जमीन से अपना अतिक्रमण स्वयं हटा लें। नोटिस में स्पष्ट लिखा है कि अगर निर्धारित समय तक अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो पुलिस बल की मौजूदगी में बलपूर्वक अतिक्रमण हटाया जाएगा। साथ ही संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ बिहार सार्वजनिक भूमि अतिक्रमण अधिनियम-1956 तथा भारतीय न्याय संहिता की सुसंगत धाराओं में मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा। अंचल अधिकारी शशि कुमारी ने बताया कि लंबे समय से कई पंचायतों में सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे की शिकायतें मिल रही थीं। इसके बाद उच्च अधिकारियों के निर्देश पर यह अभियान चलाया जा रहा है। नोटिस आज सुबह ही अंचल क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर चस्पा कर दी गई तथा सभी ग्राम पंचायतों में भी भेजी जा रही है।सूचना मिलते ही नौतन बाजार सहित ग्रामीण क्षेत्रों में हड़कंप मच गया। कई दुकानदार व मकान मालिक अपना सामान हटाने में जुट गए हैं। प्रशासन द्वारा अतिक्रमणकारियों से स्वेच्छा से कब्जा हटाने की अंतिम अपील की गई है।












