सड़क अतिक्रमण मुक्त को लेकर बड़हरिया बाजार में दूसरे दिन भी गरजा बुल्डोजर
बड़हरिया से परमानंद पांडे की रिपोर्ट
देश के यूपी की योगी सरकार की तरह बिहार में भी बुलडोजर गरजने लगा है। बिहार प्रदेश के सिवान जिला मुख्यालय से लेकर प्रखण्ड मुख्यालय तक यूपी के मुख्यमंत्री आदरणीय योगी आदित्य नाथ की सरकार की तरह बड़हरिया नगर पंचायत क्षेत्र बुल्डोजर दूसरे दिन गरजता रहा और सड़क अतिक्रमण मुक्त करता रहा । बड़हरिया बाजार की सभी सड़के अतिक्रमण का शिकार है जिससे आए दिन जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है। जाम की समस्या से निजात दिलाने के उद्देश्य से बड़हरिया नगर पंचायत और प्रखंड प्रशासन ने दूसरे दिन शनिवार को भी सड़क अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी रखा। अंचल अधिकारी सरफराज अहमद, प्रखंड विकास पदाधिकारी संदीप कुमार तथा बड़हरिया नगर पंचायत के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सुश्री प्रेम शीला कुमारी के नेतृत्व में बड़हरिया मुख्यालय के अतिक्रमण जामो रोड, हॉस्पिटल रोड समेत कई स्थानों पर अतिक्रमण के विरुद्ध बुल्डोजर से अतिक्रमण हटाया गया। अतिक्रमण मुक्त सड़क अभियान के दौरान थाना अध्यक्ष छोटन कुमार ने अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं दल बल के साथ सड़क अतिक्रमण मुक्त के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से मौके पर मौजूद थे। बड़हरिया प्रशासन की सख्ती का असर यह रहा कि अधिकांश दुकानदारों ने अपने दुकान के आगे लगाए शेड और अतिक्रमण सड़क से अपना सारा सामान हटा लिए। बाकी बचे हुए सड़क अतिक्रमण को प्रशासन ने अपने स्तर से बुल्डोजर से हटवाया। प्रशासन के द्वारा दुकानदारों को भविष्य में सड़क अतिक्रमण नही करने की सख्त चेतावनी भी दी। सीओ सरफराज अहमद, बीडीओ संदीप कुमार, नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी सुश्री प्रेम शीला ने स्पष्ट रूप से कहा कि बड़हरिया को हर हाल में जाम मुक्त बनाया जाएगा। सरकार के निर्देशों का अक्षरशः पालन कराया जाएगा। विदित हो कि बड़हरिया प्रशासन की सड़क अतिक्रमण मुक्त कार्रवाई की प्रखंड से लेकर ग्रामीण क्षेत्र में काफी चर्चा हो रही है और बिहार सरकार को सराहना किया जा रहा है। आम लोगों ने भी इस पहल का स्वागत किया है। भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ अनिल कुमार गिरी ने सड़क अतिक्रमण मुक्त कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा की जाम की समस्या बड़हरिया के लिए नासूर बनता जा रहा है। श्री गिरी ने बिहार सरकार और बड़हरिया प्रशासन को सड़क अतिक्रमण मुक्त करने के कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि सही समय पर सही कार्य हो रहा है यानी देर से आए दुरुस्त आए।











