कटेया बाजार में जाम की समस्या से मुक्ति के लिए बुलडोजर एक्सन जरूरी!
कटेया, 6 दिसंबर 2025 – कटेया बाजार में जाम की समस्या को हल करने के लिए बुलडोजर एक्सन जरूरी है। पिछले कुछ समय से बाजार में अतिक्रमण और अवैध पार्किंग के कारण जाम की समस्या बढ़ गई है, जिससे लोगों को परेशानी हो रही है।
बता दें कि बिहार सरकार के द्वारा पूरे प्रदेश मेंअतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें बुलडोजर का उपयोग किया जा रहा है। इससे सड़कों को साफ और व्यवस्थित बनाया जा रहा है, जिससे जाम की समस्या कम हो रही है। हालांकि कटेया स्थानीय प्रशासन की बात करें तो थानाध्यक्ष ओमप्रकाश चौहान के द्वारा बाजार के विभिन्न चौक चौराहों पर चौकीदारों की प्रति नियुक्ति की गई है परंतु सड़क पर सब्जियां और फल की दुकानें लगने से स्थानीय पुलिस बाजार में जाम लगना रोक पाने में पूरी तरह से असफल है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बाजार के जाम की समस्या बहुत पुरानी और गंभीर है परंतु नगर पंचायत कार्यालय के द्वारा इस मामले में अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया जिसे जान की समस्या से निजात मिल सके यूं कहे तू जब भी इस समस्या को मीडिया के द्वारा उठाया जाता है तो नगर पंचायत के द्वारा बाजार में केवल मार्किंग कराकर कोरमपुरा कर दिया जाता है परंतु आज तक अतिक्रमणकारियों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई जिससे बाजार के जाम की समस्या समाप्त हो सके। अंततः ऐसा प्रतीत होता है की कटेया बाजार में भी जब तक प्रशासन के द्वारा बाजार में बुलडोजर एक्शन नहीं होगा तब तक जाम से मुक्ति नहीं मिलेगी।
#कटेयाबाजार #जाम #अतिक्रमण #बुलडोजरएक्सन #बिहारपुलिस











