पटना में रंगेहाथ धराया प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, निगरानी की टीम ने 10 हजार घूस लेते किया गिरफ्तार
पटना जिले के पालीगंज अनुमंडल कार्यालय में बुधवार को निगरानी विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दुल्हिनबाजार प्रखंड के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी (एमओ) अभिषेक अकेला को 10 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद निगरानी की टीम अभिषेक अकेला को अपने साथ ले गई। कार्रवाई के दौरान प्रखंड कार्यालय के पास लोगों की भारी भीड़ जुट गई, जिससे इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं होने लगीं। डीलर से 10 हजार रिश्वत मांग रहा था बताया जाता है कि पालीगंज अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत दुल्हिनबाजार प्रखंड के काब पंचायत स्थित काब गांव निवासी सह जनवितरण प्रणाली (पीडीएस) डीलर विभा देवी से लाभ पहुंचाने के एवज में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा रिश्वत की मांग की जा रही थी। पीड़िता ने इसकी शिकायत निगरानी विभाग से की थी। शिकायत की जांच के बाद निगरानी टीम ने जाल बिछाया और बुधवार को जैसे ही अभिषेक अकेला ने 10 हजार रुपये की रिश्वत ली, टीम ने उन्हें मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। एमओ के खिलाफ मिली थी शिकायत इस कार्रवाई के बाद प्रखंड कार्यालयों में हड़कंप मच गया है। निगरानी विभाग द्वारा आगे की कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा रही है। वहीं इस मामले में अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) गरिमा लोहिया ने कहा कि एमओ अभिषेक अकेला के खिलाफ शिकायत मिली थी। इसी के आलोक में कार्रवाई की गई। आरोपी एमओ के खिलाफ नियमानुसार कड़ी और उचित कार्रवाई की जाएगी।










