जीरादेई विधानसभा से बाग़ी उम्मीदवार के रुप में लड़ सकते हैं चुनाव : बिट्टू सिंह
नौतन से फिरोज अंसारी की रिपोर्ट


स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के पिपरा गांव में मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रादेशिक नेता एवं बिहार नागरिक परिषद के महासचिव राजीव कुमार सिंह उर्फ बिट्टू सिंह ने एनडीए के केंद्रीय व प्रादेशिक नेतृत्व पर साजिश रचने का आरोप लगाते हुए उन्हें कठघरे में खड़ा कर दिया। उन्होंने अपने पद से इस्तीफा देने की बात कहते हुए कहा कि जीरादेई विधानसभा क्षेत्र से भाजपा कार्यकर्ताओं को सम्मान न देते हुए अगर उन्हें टिकट नहीं दिया गया, तो जीरादेई की एक-एक जनता से संपर्क कर अपनी बात रखेंगे और अगर क्षेत्र की जनता ने चाहा तो बाग़ी उम्मीदवार के रुप में चुनावी मैदान में उतरेंगे। नौतन प्रखंड के लगभग दर्जनों राजस्व ग्रामों में सैकड़ो की संख्या में अपने समर्थनों के साथ पहुंचे राजीव कुमार सिंह उर्फ बिट्टू सिंह ने भारतीय जनता पार्टी एवं एनडीए नेतृत्व पर कई तरह के गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि 3 लाख की सैलरी, 5/1 का गार्ड व अन्य सुविधाएं देने की भ्रांतियां फैलाई जा रही हैं, जबकि कोई सुविधाएं नहीं दी गई हैं। इसके अलावा उन्होंने एनडीए के केन्द्रीय या प्रादेशिक नेतृत्व द्वारा जीरादेई विधानसभा क्षेत्र को भारतीय जनता पार्टी को नहीं दिए जाने पर भी गंभीर आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि यह भारतीय जनता पार्टी की परंपरागत सीट है। यहां पूर्व में मैरवा सुरक्षित सीट से और अब जीरादेई से भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधियों ने विधानसभा का नेतृत्व किया है। बावजूद इसके एक साजिश के तहत इस सीट को जदयू को देकर के इसे डैमेज किया जा रहा है, ताकि यहां के प्रतिभावान भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता चुनाव लड़ने से वंचित रह जाएं। उन्होंने कहा कि इस बार वह जनता के साथ संवाद कर अपनी रणनीति तय करेंगे और यदि जनता का फैसला होगा तो वह बागी प्रत्याशी के तौर पर जीरादेई विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे। इस अवसर पर पीपरा, खलवा बसदेवा, मठिया, मिश्रौली, मराछी, नारायणपुर समेत कई गांवों में उन्हें पगड़ी, फूल-माला एवं गमछा देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं का जोश देखते बन रहा था। सभी समर्थक हमारा विधायक कैसा हो, बिट्टू सिंह जैसा हो के नारे लग रहे थे। इस अवसर पर चंचल सिंह, सोनू सिंह प्रिंस सिंह, राजू कुमार पांडेय, झुना जी पांडेय, गौरीशंकर पांडेय, निरंजन तिवारी, मनीष तिवारी, विशंभर मिश्रा सहित दर्जनों समर्थक मौजूद रहे।











