405 बोतल देसी शराब के साथ बाइक जप्त, तस्कर फरार
नौतन से फिरोज अंसारी कि रिपोर्ट
स्थानीय पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर भारी मात्रा में उत्तर प्रदेश निर्मित देसी शराब बरामद किया है। वहीं शराब तस्कर भागने में सफल हो गया। बता दें कि स्थानीय पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक शराब तस्कर उत्तर प्रदेश से बाइक पर शराब लेकर बिहार में सप्लाई करने के लिए जा रहा है। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस संभावित रास्तों पर वाहन जांच करना शुरू कर दिया। इस बीच रहीमपुर पोखरा के समीप उत्तर प्रदेश की ओर से बाइक पर पीछे बोरी लादे एक युवक आता दिखाई दिया, जिसे पुलिस ने रुकने का इशारा किया। बाइक सवार ने बाइक रोकने के साथ ही भगाना शुरू कर दिया, जिसका पीछा स्थानीय पुलिस ने काफी दूर तक किया। लेकिन झाड़ियों का फायदा उठाकर वह भागने में सफल हो गया। इसके पुलिस ने बाइक पर लदी बोरी की तलाशी ली, जिसमें से उत्तर प्रदेश निर्मित 405 बोतल देसी शराब बरामद किया गया। पुलिस द्वारा शराब के साथ बाइक को जब्त कर थाने ले जाया गया। थानाध्यक्ष शशि रंजन ने बताया कि बाइक के नंबर एवं अज्ञात तस्कर के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के अंतर्गत एफआईआर दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है।












