शराब के साथ बाइक जब्त, तस्कर फरार
नौतन से फिरोज अंसारी कि रिपोर्ट
नौतन-मैरवां मुख्य मार्ग से बंका मोड़ जाने वाली सड़क पर मठिया टोला पुल के समीप से स्थानीय पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शराब के साथ एक हीरो स्प्लेंडर बाइक जब्त कर लिया है, जबकि पुलिस को देख शराब तस्कर फरार हो गया। बता दें कि शराब तस्कर उत्तर प्रदेश से बिहार में बाइक से बडे़ पैमाने पर शराब की तस्करी कर रहे हैं। सोमवार की शाम को स्थानीय पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि उत्तर प्रदेश से एक बाइक पर शराब तस्कर शराब की बड़ी खेप लेकर बिहार में सप्लाई करने के लिए ले जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस बताए गए मार्ग पर सघन वाहन जांच करने लगी। इसी दौरान उत्तर प्रदेश की ओर बाइक पर बोरी लादे आ रहे एक युवक को जांच के लिए रोका गया। वहीं पुलिस को देखते ही शराब तस्कर बोरी लदी बाइक फेंककर भागने लगे। पुलिस ने काफी दूर तक उनका का पीछा किया। लेकिन झाड़ियों व खेतों का फायदा उठाकर वह भागने में सफल हो गया। इसके बाद पुलिस ने बाइक पर लदी बोरी की तलाशी ली। तलाशी के दौरान बोरी में उत्तर प्रदेश निर्मित पांच पेटी बंटी बबली देशी शराब बरामद किया गया। प्रभारी थानाध्यक्ष धीरज कुमार ने बताया कि जब्त बाइक के आधार पर एफआईआर दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है।











