आज दिनांक 30.8.2025 को जिलाधिकारी, सीतामढ़ी के द्वारा बिहार राज्य फसल सहायता योजना की समीक्षा की गयी। समीक्षा के क्रम में रबी 2024-25 मौसम से संबंधित कुल 52626 आवेदक किसानों के आवेदन का सत्यापन करने हेतु निदेश दिया गया। साथ ही रबि 2022-23 अन्तर्गत बैरगनिया प्रखण्ड में लंबित 659 किसानों के आवेदन का पुनः सत्यापन करने के लिए भी निदेश दिया गया। जबकि खरीफ 2024 मौसम अन्तर्गत कुल 30273 आवेदित किसानों में से 28017 किसानों के सत्यापित आवेदनों को DLCC से बचे 2256 आवेदित किसानों के आवेदन का सत्यापन हेतु सभी संबंधितों को यथाशीघ्र सत्यापन कार्य पूर्ण करने के लिए निदेश दिया गया। इस बैठक में जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, प्रबंध निदेशक, DCCB के प्रतिनिधि, अग्रणी बैंक प्रबंधक एवं जिला पंचायत राज पदाधिकारी सीतामढ़ी एवं क्षेत्रिय पदाधिकारी उपस्थित हुये।
जिला स्तरीय सहकारी विकास समिति (DCDC)
प्रेस विज्ञप्ति-2
आज दिनांक 30.8.2025 को जिलाधिकारी, सीतामढी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सहकारी विकास समिति (DCDC) की बैठक अपने कार्यालय कक्ष में आहुत की गयी इस बैठक में सहकारिता विभाग सीतामढ़ी अन्तर्गत भारत सरकार एवं बिहार सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं यथा, अधिप्राप्ति, आधारभूत संरचना निर्माण, सहकार से समृद्धि योजनान्तर्गत पैक्स कम्प्यूटराईजेशन, भारतीय बीज सहकारी समिति लि० (BBSSL), राष्ट्रीय सहकारी ऑर्गेनिक लि० (NCOL), राष्ट्रीय सहकारी निर्यात लि० (NCEL), कॉमन सर्विस सेन्टर (CSC), भारतीय जन औषधी केन्द्र, जन वितरण प्रणाली, खाद्य व्यवसाय एवं अन्र्तराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के तहत पैक्स में सदस्यता वृद्धि, वृक्षारोपन एवं अन्य योजनाओं की समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी, सीतामढ़ी द्वारा उक्त योजनाओं में लंबित कार्यों को यथाशीघ्र पूर्ण करने का निदेश दिया गया। इस बैठक में जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला गव्य विकास पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी, प्रबंध निदेशक, जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक लि० के प्रतिनिधि उपस्थित थे।












