बिहार पुलिस की अनोखी पहल: छात्रों को सिखाई गई सुरक्षा और सतर्कता की बात!
पटना, 6 दिसंबर 2025 – बिहार पुलिस की ‘पीपुल फ्रेंडली पुलिसिंग’ पहल के तहत पटना के रानीतालाब थाना क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में छात्रों के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में सुरक्षा, सतर्कता और पुलिस पर विश्वास की भावना को सुदृढ़ करना था।
इस कार्यक्रम में छात्रों को आपातकालीन स्थिति में डायल 112 के माध्यम से त्वरित पुलिस सहायता प्राप्त करने और पुलिस की 24×7 उपलब्धता के बारे में जानकारी दी गई। इसके अलावा, साइबर अपराधों की रोकथाम हेतु छात्रों को महत्वपूर्ण सावधानियों से अवगत कराते हुए जागरूक किया गया।
साइबर फ्रॉड होने की स्थिति में तत्काल साइबर हेल्पलाइन 1930 पर संपर्क करने या नजदीकी साइबर थाना में शिकायत दर्ज करने की सलाह दी गई। इस पहल के माध्यम से बिहार पुलिस छात्रों को सुरक्षा और सतर्कता के प्रति जागरूक कर रही है।
#बिहारपुलिस #पीपुलफ्रेंडलीपुलिसिंग #सुरक्षा #सतर्कता #जागरूकता











