गोपालगंज में बड़ा खुलासा: मंत्री के PA का नाम लेकर दी गई जान से मारने की धमकी, पीड़ित ने की कड़ी कार्रवाई की मांग
गोपालगंज जिले के कटेया थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। ग्राम धनौती निवासी प्रेमर्थकर कुभवाहा (36 वर्ष) ने पुलिस से गुहार लगाई है कि 19 नवंबर 2025 को उनके पिता और परिवार पर प्रमोद भगत द्वारा जानलेवा हमला किया गया, जिसमें उनके परिजन गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना के दौरान जब इलाज रेफरल अस्पताल कटेया में चल रहा था, तभी पीड़ित के मोबाइल पर एक कॉल आया। कॉलर ने खुद को मंत्री सुनील कुमार का पीए बताकर धमकी दी कि अगर केब (केस) किया गया तो “अंजाम बहुत बुरा होगा और कई लोगों की जान जा सकती है।” बाद में जांच में पता चला कि फोन नंबर आल्हा यादव (ग्राम पड़रिया) का है।
पीड़ित का आरोप है कि आल्हा यादव और मनोज कुमार गुप्ता ने मिलकर मंत्री सुनील कुमार की छवि खराब करने और उन्हें बदनाम करने के उद्देश्य से यह झूठी धमकी दी। दोनों पर पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज होने की बात भी सामने आई है।
पीड़ित ने सभी आरोपियों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग की है, ताकि उन्हें न्याय मिल सके।












