बड़ी खबर- थावे दुर्गा मंदिर पहुंचे प्रधान सचिव सीके अनिल, पूजा-अर्चना के साथ लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा
गोपालगंज जिले के प्रसिद्ध शक्तिपीठ थावे दुर्गा मंदिर में विशेष धार्मिक और प्रशासनिक गतिविधि देखने को मिली। पटना से पहुंचे बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के प्रधान सचिव सीके अनिल ने विधिवत पूजा-अर्चना कर मां थावे भवानी से राज्य की सुख-समृद्धि और शांति की कामना की।
मंदिर परिसर में पहुंचते ही प्रधान सचिव ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच दर्शन-पूजन किया। इस दौरान परिसर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। पूजा-अर्चना के पश्चात उन्होंने मंदिर की व्यवस्थाओं और सुरक्षा इंतजामों की विस्तार से जानकारी ली।
इस अवसर पर गोपालगंज के पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित, उप विकास आयुक्त निशांत विवेक सहित जिला प्रशासन के कई वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे। मंदिर के पुजारियों ने विधि-विधान से अनुष्ठान संपन्न कराया।
चोरी की घटना के बाद बढ़ी सख्ती
गौरतलब है कि हाल ही में थावे दुर्गा मंदिर परिसर में चोरी की घटना सामने आई थी, जिससे श्रद्धालुओं में चिंता का माहौल बन गया था। इसी कड़ी में प्रधान सचिव का यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि मंदिर परिसर की सुरक्षा व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ की जाए।
सीसीटीवी और निगरानी बढ़ाने के निर्देश
प्रधान सचिव सीके अनिल ने कहा कि थावे दुर्गा मंदिर केवल गोपालगंज ही नहीं, बल्कि पूरे बिहार के श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है। ऐसे पवित्र धार्मिक स्थलों की सुरक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाने, सुरक्षा कर्मियों की तैनाती और नियमित निगरानी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
श्रद्धालुओं में संतोष
प्रशासनिक पहल से स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं में संतोष देखा गया। मंदिर प्रशासन और भक्तों ने प्रधान सचिव के आगमन और दिए गए आश्वासन का स्वागत किया और उम्मीद जताई कि अब मंदिर परिसर में सुरक्षा और व्यवस्थाएं पहले से कहीं बेहतर होंगी।












