बड़ी खबर: नवादा में सीएम नीतीश कुमार की समीक्षा यात्रा—स्टॉलों का निरीक्षण, स्वास्थ्य सेवाओं पर सख्त निर्देश
नवादा, 12 दिसंबर 2025 — मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज नवादा जिले में अपनी समीक्षा यात्रा के दौरान विकास कार्यों की प्रगति और सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन का जमीनी स्तर पर जायजा लिया। रजौली विधानसभा क्षेत्र पहुंचे मुख्यमंत्री ने उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय के मैदान में लगाए गए विभिन्न विभागीय स्टॉलों का बारीकी से निरीक्षण किया।
➡️ छात्रों और ग्रामीणों से सीधा संवाद
सीएम ने स्टॉलों पर मौजूद छात्र-छात्राओं, महिलाओं और ग्रामीणों से बातचीत की, उनकी समस्याओं, सुझावों और अनुभवों को सुना। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का उद्देश्य योजनाओं का लाभ सीधे लोगों तक पहुँचाना है और यह तभी संभव है जब जमीनी हकीकत समझी जाए।
➡️ स्वास्थ्य सेवाओं पर फोकस — हरदिया हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का निरीक्षण
इसके बाद मुख्यमंत्री हरदिया स्थित स्वास्थ्य उपकेन्द्र-सह-हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पहुंचे। उन्होंने स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता, दवाओं की स्थिति, डॉक्टरों की उपस्थिति और मरीजों को मिलने वाली सेवाओं का जायजा लिया।
उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि “स्वास्थ्य सेवा में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी” और बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
➡️ वरिष्ठ नेताओं और अधिकारियों की मौजूदगी
इस महत्वपूर्ण समीक्षा यात्रा में उप-मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, मंत्री विजय कुमार चौधरी सहित कई विधायक, जनप्रतिनिधि और राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। सभी ने मिलकर जिले में चल रहे विकास कार्यों की प्रगति पर विस्तृत चर्चा की।
नवादा में मुख्यमंत्री की ये समीक्षा यात्रा लोगों में नई उम्मीद जगाने वाली रही, जहां न केवल समस्याओं को सुना गया बल्कि समाधान के लिए तुरंत निर्देश भी दिए गए।












