🔴 बड़ी खबर: कुचायकोट में लापता मासूम का शव बरामद, FSL टीम ने शुरू की जांच – दो लोग हिरासत में
गोपालगंज, 12 दिसम्बर 2025 — जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। 6 वर्षीय एक बच्ची के लापता होने के दो दिन बाद आज उसका शव उसके ही घर के पास स्थित तालाब में बरामद किया गया। घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।

पुलिस अधीक्षक कार्यालय, गोपालगंज द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार—
➡️ 9 दिसंबर की सुबह करीब 6 बजे बच्ची के अचानक गायब होने की शिकायत पर परिजनों ने थाने में आवेदन दिया था।
➡️ कुचायकोट पुलिस ने तुरंत कांड संख्या–553/25 दर्ज कर जांच शुरू की।
➡️ आज सुबह लापता बच्ची का शव परिजनों के घर के समीप तालाब में मिलने से हड़कंप मच गया।
➡️ मौके पर पहुंची FSL टीम ने शव का निरीक्षण किया और आवश्यक साक्ष्य संग्रह कर विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेज दिया है।
➡️ मामले की गंभीरता को देखते हुए दो व्यक्तियों से पूछताछ जारी है।
➡️ पुलिस का कहना है कि मामले में हर एंगल से जांच की जा रही है और अभिर कार्रवाई जारी है।
➡️ फिलहाल क्षेत्र में विधि व्यवस्था सामान्य बताई जा रही है।
इस दर्दनाक घटना से इलाके में शोक और आक्रोश दोनों माहौल देखने को मिल रहा है। पुलिस जल्द ही पूरे मामले से पर्दा उठाने का दावा कर रही है।
💠 गोपालगंज पुलिस हेल्पलाइन : 9031827299
अगर आप चाहें तो मैं इस खबर को और भी विस्तृत, टीवी चैनल स्टाइल या ब्रेकिंग न्यूज फॉर्मेट में भी लिख सकता हूँ।












