“नशा मुक्त सिवान” अभियान के तहत सिवान पुलिस की बड़ी कार्रवाइ
भगवानपुर हाट थानान्तर्गत शराब की बड़ी खेप बरामद, 01 अंतर्राज्यीय सप्लायर गिरफ्तार, 01 दस चक्का कंटेनर जप्त
आज दिनांक-30.11.25 को भगवानपुर हाट थाना को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि सुधरी पेट्रोल पम्प भारत पेट्रोलियम में एक दस चक्का कंटेनर खड़ा है, जिसमें कुछ शराब कारोबारी भारी मात्रा में शराब मंगवाये हुए है। उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए भगवानपुर हाट थाना पुलिस टीम द्वारा संदर्भित स्थल पर पहुँचने पर पुलिस वाहन को देख कुछ लोग गाड़ी से उतरकर भागने लगे, जिसे पुलिस बल के सहयोग से पकड़ लिया गया। जाँच एवं तलाशी के क्रम उक्त दस चक्का कंटेनर से कुल 3335.4 ली० अंग्रेजी शराब बरामद कर वाहन को जप्त किया गया तथा पकड़ाये अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
इस संबंध में भगवानपुर हाट थाना में बिहार मद्यनिषेध उत्पाद अधिनियम के अन्तर्गत कांड दर्ज किया गया। कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है। थानान्तर्गत जप्त अवैध अंग्रेजी शराब के इस बड़ी खेप के बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंकेज पर भी टीम द्वारा कार्य किया जा रहा है।
नशे के विरुद्ध सिवान पुलिस के इस अभियान में सुधिजनों से सूचना और सहयोग की अपील की जाती है। कृपया सूचना दें, सहयोग करें।
> गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम एवं पता :-
- प्रदीप कुमार, पिता-सूर्यभान सिंह, साकिन-नोसुआ, थाना-अदमपुरा, जिला-चरखी दादरी (हरियाणा)।
> जप्त / बरामद समानों की विवरणी :-
- विदेशी शराब-3335.4 ली0,
- दस चक्का कंटेनर-01
सिवान पुलिस, आपकी सेवा में सदैव तत्पर…












