बड़ी कार्रवाई: 45 लीटर देसी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार, बाइक जब्त
गोपालगंज | 13 दिसंबर 2025
गोपालगंज पुलिस ने अवैध शराब कारोबार के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए एक बड़ी सफलता हासिल की है। थाना भोरे अंतर्गत जगतौली ओपी क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने 45 लीटर देसी शराब के साथ एक आरोपी को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। इस दौरान शराब ढोने में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली गई।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान जितेंद्र गोड़, पिता रामाशीष गोड़, निवासी साठो-भोरे, थाना-भोरे, जिला-गोपालगंज के रूप में हुई है। पुलिस द्वारा पूछताछ के बाद आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
👉 पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले में शराब तस्करी पर पूरी तरह नकेल कसने के लिए लगातार वाहन जांच और छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। अवैध कारोबार में शामिल लोगों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।











