नौतन पुलिस की बड़ी कार्रवाई, शराब तस्कर सहित तीन गिरफ्तार, जेल भेजे गए
नौतन से फिरोज अंसारी की रिपोर्ट
बिहार के सिवान जिले में शराबबंदी कानून की सख्ती के बावजूद अवैध शराब की तस्करी और सेवन के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे। इसी कड़ी में नौतन थाना पुलिस ने शुक्रवार को क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर एक साथ छापेमारी कर शराब तस्करी के एक बड़े आरोपी और दो शराबी नशे की हालत में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। तीनों आरोपियों को शनिवार को न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार मुख्य तस्कर नौतन थाना क्षेत्र के खलवां गांव निवासी मुकेश कुमार है। उसके पूर्व में शराब तस्करी का मामला दर्ज किया गया था। वहीं, शराब के नशे में पकड़े गए दोनों युवकों में शाहपुर मठिया गांव के सुनील कुमार और धीरज कुमार शामिल हैं। दोनों को उनके गांव के समीप से ही पकड़ा गया। नौतन थानाध्यक्ष शशि रंजन ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने अलग-अलग स्थानों पर एक साथ दबिश दी। इस कार्रवाई में पुलिस को अच्छी सफलता मिली है। बिहार में 5 अप्रैल 2016 से पूर्ण शराबबंदी लागू है, फिर भी तस्कर नए-नए तरीकों से शराब की सप्लाई करते रहते हैं। थानाध्यक्ष ने कहा कि शराब माफियाओं के खिलाफ अभियान और तेज किया जाएगा।












