किशनगंज में नशे के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई
किशनगंज जिले के गलगलिया थानांतर्गत 02 दिसंबर 2025 को गलगलिया थाना एवं SSB की संयुक्त टीम ने नशे के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई की। टीम ने दरभंगिया टोला में सोनू कामती के घर में छापेमारी की और 1 तस्कर को गिरफ्तार किया।
आरोपी सोनू कामती के पास से लगभग 245 ग्राम ब्राउन शुगर (अनुमानित बाजार मूल्य ₹9,80,000), 30 पीस नाइट्राजेपाम टैबलेट, 2520₹ नेपाली मुद्रा एवं अन्य सामान बरामद किया गया। पूछताछ में उसने ब्राउन शुगर तस्करी में संलिप्त होने की बात स्वीकार की।
इस कार्रवाई से नशे के कारोबार में शामिल लोगों में हड़कंप मच गया है। पुलिस अधीक्षक, किशनगंज की टीम को इस सफलता के लिए बधाई। #BiharPolice की इस सख्त कार्रवाई से लोगों में सुरक्षा की भावना बढ़ी है।












